Posts

Showing posts from January, 2018

Trick To Use JioPhone Rs 49 Plan In Any Normal 4G VoLTE Smartphone

Hello friends, Hope you all are enjoying jio Dhamaka Offers and other loot trick from errecharge.com Today, In this post I am going to share "how you can use jio 49 Plan In non jio phone" To use this offer you have to follow these simple tricks. First of all "insert normal jio sim"  in your jio phone. Now recharge it with Rs 49 Plan. Wait, When jio 49 Plan is activated, eject jio Sim and insert this Sim in any 4g phone and enjoy. Hope this trick will help you. Thanks

Google play coupon code : freecharge get Rs 40 Cashback

Freecharge come with a new amazing offer where you get Rs 40 free Google play coupon code . Get Rs 40 Cashback on freecharge when you buy Rs 100 Google play coupon. This offer is valid for 2 times per user. How to purchase free Google play coupon code from freecharge :- 1. Open freecharge app 2. Login in your account. 3. Buy Rs 100 Google play coupon. 4. Apply promo code PLAY40 5. You will get Rs 40 Cashback from freecharge.

Republic day offer: jio ने निकाला धमाकेदार offer

Jio ने अपने यूजर्स के लिए इस Republic day पर खास ऑफर्स की पेशकश की है.  जिनमें फीचर फोन यूजर्स के लिए भी offer है तथा स्मार्टफोन users के लिए भी ऑफर हैं. जियो ने अपने पुराने plans की वैलिडिटी बढ़ा दी है और data भी बढ़ा दिया है. अगर हम बात करें स्मार्टफोन यूजर्स की तो जिन लोगों का पहले पैक 459 रुपए का था उस pack को ₹399 का कर दिया गया और वैलिडिटी 70 दिन से बढ़ाकर 84 दिन कर दी गई. वही इस pack में अब रिपब्लिक डे पर जहां पहले 1GB daily डाटा मिलता था अब 1.5 GB daily डाटा मिलेगा.  अगर हम बात करें फीचर फोन यूजर्स की तो इस रिपब्लिक डे से ₹49 के रिचार्ज पर उन्हें पूरे 1 महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और daily 1जीबी डाटा का इस्तेमाल करने का ऑफर मिलेगा.

WhatsApp ने अपडेट किया नया वर्जन यह है खास बात इसमें

Image
पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp में अपना नया वर्जन अपडेट किया है और इस वर्जन में खास बात यह है कि आप इसमें वॉइस कॉलिंग से वीडियो कॉलिंग पर स्विच कर सकते हैं वह भी बहुत फास्ट है.  इसे ऐसे समझ सकते हैं कि यदि आप किसी से वॉइस या वीडियो पर बात कर रहे हैं और अगर आपकी इंटरनेट क्वालिटी कमजोर है तो आप उसे तुरंत स्विच कर सकते हैं दूसरी क्वालिटी पर. मतलब आप  वीडियो पर बात कर रहे हैं और इंटरनेट कनेक्शन इंटरप्ट हो रहा है तो आप उसे वॉइस कॉलिंग पर स्विच कर सकते हैं.  फिलहाल यह वर्जन WhatsApp के बेटा यूजर्स के लिए है अगर आप WhatsApp कि बेटा यूजर हैं तो आप इसे एक्सेस कर सकते हैं और अगर नहीं है तो नहीं कर सकते. अगर हम फिलहाल की बात करें तो यह वर्जन उपलब्ध नहीं है अगर आप अभी WhatsApp पर जो वर्जन यूज कर रहे हैं उसका इस्तेमाल करते हैं और आपका इंटरनेट कनेक्शन धीमा हो जाता है तो आपको switch  करने से पहले कॉल डिस्कनेक्ट करना पड़ेगा. लेकिन WhatsApp में नए वर्जन में ऐसा नहीं है आप फास्ट स्विच कर सकते हैं.

Xiaomi Redmi Note 5 के features लीक, इतनी कीमत में होगा लॉन्च

Image
फोन की टेस्टिंग के समय फोन के फीचर्स लीक हो गए। श्याओमी के इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का आने वाला स्नैपड्रेगन 632 processor दिया जाएगा। जो पावरफुल प्रोसेसर है। MyDrivers की रिपोर्ट के अनुसार श्याओमी रेडमी नोट 5 को लॉन्च करने में इसलिए देर हो रही है, क्योंकि श्याओमी, क्वॉलकॉम द्वारा अपने लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 632 प्रोसेसर की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रही है। Google खबरों की मुताबिक इस फोन की कीमत Note 4 से ज्यादा होगी। बेस वेरिएंट की कीमत 15,599 रुपए होगी। Xiaomi Redmi Note 5 के 2 वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते है। एक वेरिएंट में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है। इसमें 3GB रैम और 16 GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 999 युआन (करीब 9999 रुपये), 3GB रैम, 32 GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,000 रुपये) और 4 GB रैम, 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 17,000 रुपये) हो सकती है। Google फोन में स्नैपड्रैगन 660 या मीडियाटेक हीलियो पी25 चिपसेट मिल सकता है। इसमें पिछले

Jio happy new year offer 2018 : अब दाम होंगे और भी कम

Image
दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि जब से JIO टेलिकॉम ऑपरेटर में आया है तब से recharge, data plans सभी की कीमत बहुत ज्यादा गिर गई है. पहले Airtel Vodafone Idea जैसी कंपनियां जहां 1GB 300- 400 रुपए में देती थी.  आज जिओ के आने के बाद यह सभी कंपनियां 300-400 में 2 महीने तक Daily एक जीबी डाटा का ऑफर दे रही है और यह सब मुमकिन हुआ है रिलायंस जिओ के आने के बाद.  जिसके लिए हम अंबानी जी का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने भारत को डाटा यूज़ करने में आगे बढ़ाया. आज पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि जियो का जो नया 2018 का new year offer आया है उसमें क्या खास है आप ने जैसा की टाइटल पड़ा,  जिओ ने अब 2018 में अपने प्लांस में कमी कर दी है.  जी हां दोस्तों जहां पहले आप को 199 पैक मिलता था अब आपको वही पैक ₹150 में मिलेगा. तो ऊपर दी गई टेबल से यह है क्लियर हो जाता है कि जियो ने अपने प्लांस में कटौती कर दी है और हमें उम्मीद है कि जियो जल्द ही और भी प्लान ले कर आएगा,  जो इससे भी ज्यादा अच्छे होंगे.  दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि जियो का रिचार्ज कहां से करना है तो हमारे चैनल या हमारे साथ बने रहिए क्यो