Xiaomi Redmi Note 5 के features लीक, इतनी कीमत में होगा लॉन्च

फोन की टेस्टिंग के समय फोन के फीचर्स लीक हो गए। श्याओमी के इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का आने वाला स्नैपड्रेगन 632 processor दिया जाएगा। जो पावरफुल प्रोसेसर है। MyDrivers की रिपोर्ट के अनुसार श्याओमी रेडमी नोट 5 को लॉन्च करने में इसलिए देर हो रही है, क्योंकि श्याओमी, क्वॉलकॉम द्वारा अपने लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 632 प्रोसेसर की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रही है।


Google
खबरों की मुताबिक इस फोन की कीमत Note 4 से ज्यादा होगी। बेस वेरिएंट की कीमत 15,599 रुपए होगी। Xiaomi Redmi Note 5 के 2 वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते है। एक वेरिएंट में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है। इसमें 3GB रैम और 16 GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 999 युआन (करीब 9999 रुपये), 3GB रैम, 32 GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,000 रुपये) और 4 GB रैम, 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 17,000 रुपये) हो सकती है।
Google
फोन में स्नैपड्रैगन 660 या मीडियाटेक हीलियो पी25 चिपसेट मिल सकता है। इसमें पिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे हो सकते हैं। वहीं फोन को पावर देने के लिए 4,000 mAH की बैटरी मिल सकती है।
Google




Comments

Popular posts from this blog

how to watch nfl games for free

Paytm Free Recharge Trick – Get Rs 20 Free Recharge or Rs 20 Paytm Cash 

Talkcharge – Get Rs 30 Cashback on Rs 50 Recharge