5000 MAH से ज्यादा बैटरी है इन 5 स्मार्टफोन की, कीमत 6999 से शुरू




तकनीकी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि हम बिना मोबाइल फोन के इस्तेमाल के रह ही नहीं सकते| हम चाहते हैं कि हम एक बार फोन को चार्ज करें और उसके बाद उस फोन का इस्तेमाल पूरे दिन करें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता क्योंकि मोबाइल फोन की बैटरी इतनी ज्यादा नहीं होती है| लेकिन अब हम आपके सामने ऐसे 5 स्मार्टफोन रखने जा रहे हैं जिनकी बैटरी 5000 एमएएच से ज्यादा है और इनकी कीमत ₹6999 से शुरू होती है.
Infocus Turbo 5:-

Www.errecharge.com
शानदार look वाला यह स्मार्टफोन 5000 एमएएच बैटरी के साथ आपके जेब में मात्र ₹6999 में आ सकता है |फोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एमटीके 6737 प्रोसेसर पर रन करता है| इसमें 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है|
Panasonic Eluga i7 :-

Www.errecharge.com
5000 MH बैटरी वाला यह स्मार्टफोन आपको सिर्फ ₹7499 में मिल सकता है |फोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।यह स्मार्टफोन एमटीके 6737 प्रोसेसर पर रन करता है| इसमें 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है|
Xiaomi Mi Max 2:-

Www.errecharge.com
5300 MAH बैटरी तथा 64 GB स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र ₹15499 है|फोन में 6.44 इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस में 4 जीबी की रैम दी गई है |यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर रन करता है| इसमें 12 मेगापिक्सल का बैक कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है|
Moto E4 Plus :-

Www.errecharge.com
5000 एमएएच बैटरी तथा 3जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत ₹8250 है |फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एमटी 6737 क्वाड कोर प्रोसेसर पर रन करता है| इसमें 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है|
Nubia N2 :-

Www.errecharge.com
5000 एमएएच बैटरी तथा 5.5 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 8,749 रुपये है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एमटीके 6750 प्रोसेसर पर रन करता है| इसमें 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है|




Comments

Popular posts from this blog

how to watch nfl games for free

Paytm Free Recharge Trick – Get Rs 20 Free Recharge or Rs 20 Paytm Cash 

Talkcharge – Get Rs 30 Cashback on Rs 50 Recharge